दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 40 करोड़ रूपए के हीरोइन को जब्त किया है। इनके कब्जे से 40.865 किलोग्राम हीरोइन बरामद हुई है। सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं।
आरोपी अमारा राम, मानाराम चौधरी और भल्ला राम चौधरी उत्तर पूर्वी राज्यों से हीरोइन को कार में छुपा कर लाते थे। इसके बाद दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में सप्लाई करते थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीनों को रिमांड पर लिया है, पूछताछ जारी है।
0 ऐसे पकड़ाए आरोपी
दरअसल 11 सितंबर को इंस्पेक्टर राहुल कुमार और इंस्पेक्टर विनीत कुमार तेवतिया के नेतृत्व में एक टीम को विशेष जानकारी मिली कि दो व्यक्ति अमरा राम और भाना राम दोनों जोधपुर राजस्थान के निवासी हैं। ये मादक पदार्थों की तस्करी गतिविधियों में लिप्त हैं। भल्ला राम राजस्थान नंबर की केआईए सेल्टोस कार में अफीम की खेप लेकर दिल्ली पहुंचेगा और सहयोगी को अफीम पहुंचाने के लिए नोएडा लिंक रोड, क्राउन प्लाजा होटल मयूर विहार-1, दिल्ली के पास आएगा।
छापेमारी दल ने मुखबिर के बताए अनुसार अमरा राम और भाना राम को नोएडा लिंक रोड पर मयूर विहार चरण 1 फ्लाईओवर से अक्षरधाम मंदिर दिल्ली की ओर जाने वाले केआईए सेल्टोस कार के साथ पकड़ा गया। कार के पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं थी। कार की जांच करने पर चेसिस लाइन में बनी गुप्त कैविटी 40.865 किलोग्राम अफ़ीम बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों भल्ला राम, अमरा राम और भाना राम से गहन पूछताछ की गई। अमरा राम और भाना राम ने खुलासा किया कि वे भल्ला राम एक अंतरराज्यीय मादक द्रव्य सिंडिकेट का हिस्सा थे और पिछले छह महीनों से मादक पदार्थों की तस्करी गतिविधियों में शामिल थे।