जगदलपुर। मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से मोटरसायकल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मोकपाल में रहने वाले मासा मरकाम, सोमडू मुचाकी व राजू सोढ़ी एक बाइक पर सवार होकर दंतेवाड़ा बैंक से पैसे निकालने के लिए आए हुए थे। बैंक से पैसे निकालने के बाद वापस मोकपाल के लिए रवाना हुए थे। वे तीनों नकूलनार आईटीआई के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना में मासा मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को ईलाज के लिए दंतेवाड़ा अस्पताल दाखिल कराया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेकाज रेफर किया गया। ईलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है। पोस्टमार्टम के बाद आज दोनों युवकों का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।