जगदलपुर। दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 45 किलो गांजा जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आमागुड़ा चौक के पास दो युवक बस का इंतजार कर रहे हैं, जिसके पास एक बैग में गांजा भरा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार शाम दो आरोपियों को पकड़ा है। बैग की तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 22 किलो गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रूपए बताई जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवक गांजा को खपाने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे।
इसी तरह दूसरी घटना में उत्तरप्रदेश से गांजा लेने के लिए बस्तर आए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि तोकापाल के राजूर निवासी मादक पदार्थों की सप्लाई करता था। मंगलवार को पुलिस ने इसे रंगे हाथों पकड़ लिया है। टीम ने सूचना पर कुम्हारपारा चौक में पहुंचकर घोराबंदी करते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोहम्मद सैफ इमरोज निवासी उत्तरप्रदेश और रामदास निवासी राजूर बड़ेगुड़ापारा बताया। तलाशी लेने पर प्लास्टिक की बोरी में गांजा बरामद हुआ। मामले में दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से 23 किलो गांजा बरामद किया है। दोनों मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
