Home » ओएनसी बार में मारपीट: दो युवकों पर डेढ़ दर्जन लोगों ने चलाए लात-घूंसे
कोरबा छत्तीसगढ़

ओएनसी बार में मारपीट: दो युवकों पर डेढ़ दर्जन लोगों ने चलाए लात-घूंसे

कोरबा। टीपी नगर स्थित पाम माॅल में संचालित ओएनसी बार में देर रात मारपीट की घटना हुई है। ओएनसी में पहुंचे दो युवक से किसी बात को लेकर हुए विवाद हो गया। करीब 17 की संख्या में मौजूद दूसरे पक्ष के युवाओं ने जमकर मारपीट किया। बताया जा रहा है कि पहले इन दोनों युवकों को क्लब के भीतर मारा-पीटा गया और उसके बाद वहां से बाहर लाकर फिर मारपीट करने के बाद सभी युवक क्लब के अंदर चले गए।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ओएनसी में भगदड़ मची रही। पीड़ित युवकों ने इस मामले की लिखित शिकायत सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र में कर दी है। युवकों को सिर और अंदरूनी हिस्सों में चोटें आई हैं और पीड़ित तथा उनके परिजन इस पूरे मामले में मारपीट में शामिल करीब 17 लोगों पर अपराध दर्ज करने तथा कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Search

Archives