Home » नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपहरण और दैहिक शोषण… आरोपी आगरा से गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपहरण और दैहिक शोषण… आरोपी आगरा से गिरफ्तार

जांजगीर -चांपा। थाना शिवरीनारायण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपहरण कर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को उत्तरप्रदेश के आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार विगत 13 नवंबर 2024 को एक नाबालिग के परिजनों ने थाना शिवरीनारायण में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में आशंका जताई गई थी कि नाबालिग को अमृतलाल आदित्य 24 वर्ष निवासी खरौद माझापारा थाना शिवरीनारायण द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण किया गया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की। थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सतत पतासाजी की गई। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के कमलनगर, आगरा में दबिश देकर अपहृत को आरोपी के कब्जे से बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने बालिका को शादी का झांसा देकर भगाने और उसके साथ लगातार दैहिक शोषण करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 137, 87, 67 बीएनएस एवं पाक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत कार्यवाही कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि नरेंद्र शुक्ला, नीलमणी कुसुम, आरक्षक प्रवीण साहू व महिला आरक्षक सरिता लहरे की अहम भूमिका रही। शिवरीनारायण पुंलिस की इस तत्परता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

Search

Archives