Home » आदतन बदमाश गोपू पांडेय जिला बदर, कलेक्टर ने किया आदेश जारी
छत्तीसगढ़

आदतन बदमाश गोपू पांडेय जिला बदर, कलेक्टर ने किया आदेश जारी

कोरबा। कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी अजीत वसंत ने शहर के ब्राम्हण पारा पुरानी बस्ती कोरबा निवासी गोपू पांडेय उर्फ प्रकाश पांडेय (27) पर जिला बदर की कार्रवाई की है। जारी आदेश में गोपू पांडेय को आदेशित किया है कि वह 24 घंटे के भीतर कोरबा और समीपवर्ती जिला बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, सक्ती, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर, गौरला- पेंड्रा-मरवाही जिले क्षेत्र से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर चले जाएं और जब तक यह आदेश लागू रहेगा, बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिए कोरबा जिले और उक्त उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश न करें। कलेक्टर ने इस आदेश का तुरंत पालन कराने निर्देश देते हुए कहा है कि आदेश का पालन न किए जाने पर संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Search

Archives