Home » व्यवसायी बाप-बेटे पर जानलेवा हमला : महिला और उसके 2 बॉयफ्रेंड गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

व्यवसायी बाप-बेटे पर जानलेवा हमला : महिला और उसके 2 बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

सूरजपुर। जिले में व्यवसायी बाप-बेटे पर चोरों ने तलवार और डंडे से हमला कर दिया। इस वारदात में बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने वारदात में शामिल महिला और उसके 2 बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। तीनों ने मिलकर घर में चोरी की साजिश रची थी। घटना लटोरी की है।

बताया जा रहा है कि व्यापारी का दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध था। इससे तंग आकर पत्नी सुनीता अग्रवाल ने भी 2 बॉयफ्रेंड बना लिए। इसके बाद तीनों ने चोरी की साजिश रची।

दरअसल, 25 जून की रात लटोरी निवासी संजय अग्रवाल के घर चोरी की नीयत से रात करीब 1 से 2 बजे के बीच 2 युवक घुसे। उनकी आहट और टॉर्च की रोशनी से संजय अग्रवाल और उसके पिता सुभाष अग्रवाल की नींद खुल गई। डरकर चोरी करने घुसे दोनों युवकों ने बाप-बेटे पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। पकड़े जाने के डर से दोनों युवक वहां से फरार हो गए। इस दौरान आरोपियों का तलवार और एक गमछा घटना स्थल पर ही छूट गया। अग्रवाल पिता-पुत्र ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तलवार व गमछे को कब्जे में लिया और विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जब संजय अग्रवाल की पत्नी सुनीता अग्रवाल से पूछा गया कि वह वारदात के वक्त कहां थी और चोरों का विरोध क्यों नहीं की तो पत्नी जवाब नहीं दे सकी। पुलिस को शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ की गई, तो पत्नी ने राज खोल दिया।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति संजय अग्रवाल का दूसरी महिलाओं के साथ संबंध था। बार-बार मना करने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इसी बात पर दोनों का विवाद होता था। इसी बीच उसकी जगेश्वर और मिथलेश से दोस्ती हुई।

तीनों के बीच इतनी गहरी दोस्ती हो गई कि घर की सारी जानकारियां देकर चोरी की साजिश रची। महिला ने कहा कि उसके पति के घर में बहुत पैसा है। घर वालों को मारकर पैसा चोरी कर ले जाना। कुछ हिस्सा मुझे दे देना। 25-26 जून की दरमियानी रात वारदात के लिए जगेश्वर और मिथलेश को बुलाई थी।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी जगेश्वर चौधरी (30), मिथलेश चौधरी (33) और संजय अग्रवाल की पत्नी सुनीता अग्रवाल (30) को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Search

Archives