Home » शराबी शिक्षक : स्कूल के बाहर घूम रहा था, नशा चढ़ने पर नीचे गिरा, वीडियो हुआ वायरल
छत्तीसगढ़

शराबी शिक्षक : स्कूल के बाहर घूम रहा था, नशा चढ़ने पर नीचे गिरा, वीडियो हुआ वायरल

बिलासपुर। जिले के मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बहतरा के जनपद प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक शशिभूषण मरावी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वह शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल के पास भटक रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के समय में शराब पीकर नशाखोरी करने वाले इस शिक्षक के खिलाफ कई बार शिकायत हो चुकी है। बावजूद इसके कोई सख्त कार्रवाई अब तक नहीं हो सकी है। जिसका खामियाजा यहां के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी शिक्षक की करतूत के संबंध में जानकारी है, बावजूद इसके बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शराबी सहायत शिक्षक मरावी नशे में घूम रहा है। फिर शराबी शिक्षक को पदस्थ रखा गया है। अपने पद की गरिमा को धूमिल करने वाले ऐसे शिक्षक पर अधिकारियों की कृपा बरस रही है। ऐसे में सरकारी पैसे का दुरूपयोग भी हो रहा है।

Search

Archives