Home » होटल के बगल में मिली लाश, शरीर के कई स्थानों पर गहरी चोट के निशान, हत्या की आशंका
छत्तीसगढ़

होटल के बगल में मिली लाश, शरीर के कई स्थानों पर गहरी चोट के निशान, हत्या की आशंका

कोरबा। बस स्टैण्ड में संचालित होटल के बगल में एक लाश बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। उक्त शव की पहचान कोरबा जिले के दूरस्थ लेमरू थाना अंतर्गत ग्राम कांटाद्वारी निवासी बंधन अगरिया के रूप में हुई है, जो मोरगा में निवासरत रिश्तेदार मोती के यहां रहता था। वह मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन-यापन करता था।

मोरगा के बस स्टैंड स्थित सतीश होटल के बगल में फेंकी गई लाश बरामद हुई है। सूचना उपरांत मोरगा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मौके का मुआयना किया। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान और खून के धब्बे मौजूद हैं एवं शरीर के पिछले हिस्से में पीठ, कूल्हा, दोनों पैर बुरी तरह से छिले हुए हैं। लाश में जख्मों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसे किसी गाड़ी से बांधकर उसे पहले घसीटा गया होगा, फिर होटल की बगल में फेंक दिया गया।

मामले में आशंका जताई जा रही है कि बंधन अगरिया की हत्या कर शव को फेंका गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर ने बताया कि मृतक मोरगा क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हुआ था, ऐसी बात प्रारंभिक तौर पर पता चली है। मामला दर्ज कर विभिन्न दृष्टिकोण से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेेगा।

Search

Archives