Home » 22 साल के प्रेमी ने 42 की प्रेमिका की हत्या
Lover killed Girlfriend
छत्तीसगढ़

22 साल के प्रेमी ने 42 की प्रेमिका की हत्या

 रायपुर – गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में प्रेमी ने अपने से दोगुने उम्र की शादीशुदा प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी है। पैसे के लेनदेन को लेकर वैलेंटाइन-डे के अगले दिन प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। बुधवार सुबह युवक भिलाई से रायपुर पहुंचा था। यहां पैसों को लेकर उसका अपनी प्रेमिका से विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने चाकू से उसका गला रेत दिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, मुर्रा भट्टी लोधीपारा इलाके में प्रेमिका इमराना का घर है। आरोपी मोहम्मद सुल्तान (22 वर्ष) और इमराना (42 वर्ष) के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। दोनों की मुलाकात करीब दो-ढाई साल पहले बिरयानी सेंटर में हुई थी। यहीं से दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी, जो आगे चलकर प्रेम संबंधों में बदल गई। युवक की दुकान भिलाई में स्थित है।

बुधवार सुबह युवक अपनी प्रेमिका के घर गुढ़ियारी पहुंचा। यहां उसने इमराना से अपने पुराने पैसों की मांग की और नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तारी के बाद युवक ने बताया कि वह पिछले 8 महीनों से अपना बिरयानी सेंटर चला रहा है, लेकिन इस बिजनेस में उसे नुकसान हो गया, जिसके चलते उसे रुपयों की बहुत जरूरत थी, मगर प्रेमिका ने उसे रुपए देने से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। युवक ने धक्का-मुक्की के बाद महिला को धकेलकर गिरा दिया। उसके बाद चाकू से उसका गला रेत दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

Search

Archives