Home » शराब पिलाने के बाद युवक की गला रेतकर हत्या, पहचान छिपाने के लिए पत्थर से सिर कुचला, दो गिरफ्तार
बिलासपुर

शराब पिलाने के बाद युवक की गला रेतकर हत्या, पहचान छिपाने के लिए पत्थर से सिर कुचला, दो गिरफ्तार

बिलासपुर। बिलासपुर में युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रापर्टी की पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। बदमाश युवकों ने योजना बनाकर पहले युवक को बुलाया और साथ में ले जाकर शराब पी। फिर चाकू से गला रेत दिया और आंखे भी निकाल ली। पहचान छिपाने के लिए पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।मस्तूरी स्थित तहसील कार्यालय के पीछे शराब दुकान के पास एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली। युवक के गले पर चाकू के निशान थे। उसकी पहचान छिपाने के लिए पत्थर से सिर को कुचल दिया गया था। युवक के कपड़ों व बैग से उसकी शिनाख्त की। मृतक सरकंडा क्षेत्र के मोपका निवासी अनीश सिंह ठाकुर (30) पिता नरेश सिंह ठाकुर था। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि युवक रविवार की सुबह अपने परिजन को काम पर जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद से देर रात तक वह घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच सुबह उसकी मौत की खबर आ गई। एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा डॉग स्क्वायड के साथ ही एसीसीयू की टीम को लेकर घटनास्थल पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर कुछ संदेहियों का पता चला। इसी आधार पर दो युवकों को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि अनीश सिंह करबला निवासी शिबू खान और अरमान नाम के युवक के साथ जमीन का काम करता था, जिसे लेकर उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद से दोनों ने उसकी हत्या की प्लानिंग की थी। रविवार को योजना बनाकर दोनों युवकों ने अनीश को बुलाया था। फिर उसे अपने साथ मस्तूरी लेकर गए। शराब दुकान में उन्होंने शराब खरीदी और तीनों ने मिलकर शराब पी। नशा ज्यादा होने पर दोनों युवकों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Search

Archives