Home » इंजीनियरिंग की छात्रा का मोबाईल और बैग मिला, कोनी में पेड़ पर लटकी मिली थी लाश, हॉस्टल गई थी फिर लौटकर नहीं आई
बिलासपुर

इंजीनियरिंग की छात्रा का मोबाईल और बैग मिला, कोनी में पेड़ पर लटकी मिली थी लाश, हॉस्टल गई थी फिर लौटकर नहीं आई

बिलासपुर। गर्वमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कोनी में पढ़ने वाली छात्रा की पेड़ पर लटकी अवस्था में लाश मिली थी। छात्रा कोरबा जिले के रहने वाली थी और कॉलेज परिसर में ही स्थित सरकारी हॉस्टल में रहती थी। छात्रा दो दिनों से गायब थी। पुलिस ने प्रांरभिक जांच में फांसी लगाने से मौत होने का संदेह जताया है। फोरेसिंक एक्सपर्ट मामले की जांच कर रही है। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।जिले के ग्राम बलगी निवासी स्वाति साहू पिता रामपाल साहू (19) कोनी स्थित गर्वमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज (जेईसी) में माइनिंग इंजीनियरिंग की छात्रा थी। 9 फरवरी की सुबह हॉस्टल से निकली थी। इसके बाद वह शाम 5.30 बजे तक लौटकर नहीं आई। हॉस्टल प्रबंधन ने जब अटेंडेंस लिया तो वह गायब मिली। हॉस्टल प्रबंधन ने एक घंटे बाद उसके परिजनों को फोन से सूचना दी तो पिता, जीजा व बहन कोनी पहुंचे। उन्होंने छात्रा को फोन लगाया तो घंटे बजी रही थी पर रिसीव नहीं हुआ। उसकी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिली। परिजनों ने कोनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच शनिवार को किसी ने कंट्रोल रूम में फोन कर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीछे जंगल में युवती की लाश पेड़ पर लटके होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्वाति के घरवालों को बुलाकर उसकी पहचान कराई। पुलिस जांच में छात्रा का बैग पुलिस को मिला। बैग में मोबाईल भी मिला है। स्वाति ने 9 फरवरी की सुबह अपने पिता से 11 बजे फोन पर बात की। तब वह नॉर्मल थी। पिता के अनुसार वह हमेशा की तरह सामान्य बातचीत कर रही थी। इधर स्वाति के रूम मेट के अनुसार दो दिन बाद सेकेंड सेमेस्टर का एक्जाम था। इसकी वजह से वह तनाव में थी। परिजनों ने उसकी मौत को संदिग्ध बताया है। उसी दिन दोपहर करीब 2 बजे वह अपने रूममेट को फोन की थी। यह उसका आखिरी कॉल था।पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासाछात्रा के गायब होने की सूचना पर पुलिस स्वाति को ढूंढ रही थी। उसके मोबाइल का सीडीआर निकालने के बाद भी लोकेशन ट्रेस नहीं हुआ। एफएसएल की टीम जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चलेगा। ट्रेनी डीएसपी नूपुर उपाध्याय ने बताया कि शुरुआती जांच में यह केस हैंगिंग का लग रहा है।

Search

Archives