बिलासपुर। कोरबा में पुलिस अधीक्षक का पद संभालने के बाद अब संतोष कुमार सिंह बिलासपुर में पदभार ग्रहण करने के साथ ही निजात अभियान का शुभारंभ कर दिया है। अभियान के तहत अवैध रूप से नशीली दवाई बिक्री करने वाले एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सरकंडा को मुखबिर से सूचना मिली कि राजकिशोर नगर छठघाट रोड किनारे एक व्यक्ति अवैध रूप से नशीली दवाई की बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए युवक को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रूपेश निडजक पिता मनहरण निडजक 26 साल निवासी मस्तूरी बिलासपुर का होना बताया। पुलिस ने इनके पास से 24 नग अवैध कफ सिरफ जप्त किया है। आरोपी के विरूद्ध 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
