प्रतापगढ़। चोरों ने बैंक मैनेजर के बंद मकान का ताड़ा तोड़कर लाखों की चोरी कर ली है। मीरा भवन आवास विकास काॅलोनी में रविवार की रात चोर बंद मकान का ताला तोड़ कर जेवरात व राधा- कृष्ण की प्रतिमा चुरा ले गए। सोमवार को चोरी की जानकारी होने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मल्लूपुर बोझी निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह एसबीआई बाबागंज में प्रबंधक हैं। वह शहर के आवास विकास कॉलोनी मीरा भवन में परिवार के साथ रहते हैं। रविवार की रात चोर मेन गेट का ताला तोड़ कर भीतर दाखिल हुए। बदमाश मंगलसूत्र, सोने व चांदी के सिक्के, अंगूठी समेत करीब दस लाख के जेवरात उड़ा दिए। यहां तक कि चोरों ने कपड़े, राधा कृष्ण की प्रतिमा भी समेट ले गए। सोमवार की सुबह लौटने पर मेन गेट का ताला टूटा मिला। कमरे के भीतर आलमारी और बेड ,बॉक्स का सारा सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था। बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।