बरेली। फरीदपुर कस्बे में बीसलपुर रोड स्थित एक होटल से पुलिस ने दो प्रेमी जोड़ों को पकड़ा है। मामले में होटल मलिक को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस ने लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया। वहीं, होटल मालिक सहित तीनों आरोपियों पर पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की है।
कस्बे में बीसलपुर रोड अंडरपास के पास स्थित होटल पर पुलिस ने सोमवार को छापा मारा। इससे होटल में खलबली मच गई। पुलिस ने कमरों के दरवाजे खुलवाए। इस दौरान दो कमरों में प्रेमी जोड़े मिले, जिन्हें पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि घंटों के हिसाब से होटल में कमरा दिया जाता था।