Home » होटल में छापामार कार्रवाई : पुलिस ने अलग-अलग कमरों से दो प्रेमी युगल को पकड़ा, होटल मालिक भी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

होटल में छापामार कार्रवाई : पुलिस ने अलग-अलग कमरों से दो प्रेमी युगल को पकड़ा, होटल मालिक भी गिरफ्तार

बरेली। फरीदपुर कस्बे में बीसलपुर रोड स्थित एक होटल से पुलिस ने दो प्रेमी जोड़ों को पकड़ा है। मामले में होटल मलिक को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस ने लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया। वहीं, होटल मालिक सहित तीनों आरोपियों पर पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की है।

कस्बे में बीसलपुर रोड अंडरपास के पास स्थित होटल पर पुलिस ने सोमवार को छापा मारा। इससे होटल में खलबली मच गई। पुलिस ने कमरों के दरवाजे खुलवाए। इस दौरान दो कमरों में प्रेमी जोड़े मिले, जिन्हें पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि घंटों के हिसाब से होटल में कमरा दिया जाता था।

इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह ने बताया कि युवतियों को उनके परिजनों के हवाले करने के बाद होटल मालिक कस्बे के मोहल्ला परा निवासी कृष्ण वीर यादव, आरोपी युवक अमरपाल निवासी मिलक रामपुर और उजैफ निवासी मुरादाबाद को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की गई है।

 

Search

Archives