गाजियाबाद। एक माह पहले 4 साल की बच्ची के पिता की मौत के बाद उसके लालन-पालन के लिए गोद लिए पिता ने 3 दिन पहले बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। अपराध को छिपाने के लिए दोस्त के साथ गाड़ी में मध्य रात्रि घर से दो किलोमीटर दूर जंगल में फेंक दिया। पता-तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि एक माह पहले बच्ची की पिता की मौत के बाद जिस व्यक्ति ने उसके लालन-पालन की जिम्मेदारी ली थी उसी पिता ने उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने बच्ची का गला दबाकर व मुंह बंद कर हत्या की घटना को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि हत्या 11 मार्च की दोपहर ही आरोपी ने कर दी थी। दुष्कर्म का विरोध करते हुए बच्ची ने आरोपी की पत्नी को सारी बात बता देने की बात कही थी। इसके बाद गुस्साए आरोपी ने उसे मौत दे दी थी और शव को अपने ही घर के पूजा के कमरे में रख दिया था। आरोपी ने गुनाह छिपाने के लिए शाम 3 बजे बच्ची के लापता होने की जानकारी सभी को दे दी। पुलिस थाने में भी बच्ची के गुमशुदगी की जानकारी दी। इधर आरोपी ने रात्रि दो बजे दोस्त के साथ स्कूटी में लाश को घर से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में फेंक दिया। रविवार को साहिबाबाद स्थित टीला मोड़ थाना क्षेत्र में 4 वर्षीय मासूम की लाश बरामद हुई। उसके शरीर में चोट के निशान भी थे। प्रथम दृष्टया हत्या का संदेह प्रतीत हो रहा था। इस पर पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो मामला सामने आया।
