Home » खनन अधिकारी की गाड़ी से मासूम समेत पति-पत्नी की मौत
उत्तर प्रदेश

खनन अधिकारी की गाड़ी से मासूम समेत पति-पत्नी की मौत

बांदा। सड़क हादसे में मासूम समेत दंपति की मौत हो गई। मामला उत्तर प्रदेश के बांदा में बिसंडा थाना इलाके के अलिहा गांव का है।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात एक बाइक सवार दंपति अपनी मासूम बेटी के साथ एक परिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर छतरपुर के गौरिहार लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो वाहन चालक ने जोरदार ठोकर मार दी। घटना में पति रज्जू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मासूम व पत्नी अनीता बुरी तरह से घायल हो गई। दोनों को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां ईलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। दुर्घटनाकारित बोलेरो खनन अधिकारी का होना बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है। फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस ने बताया कि देर रात थाना बिसंडा के अलिहा में एक बोलेरो और बाइक के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दंपति समेत बच्ची की भी मौत हो गई। तीनों मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और किसी शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे।

Search

Archives