उत्तरप्रदेश/मेरठ। होटल में रंगरेलियां मना रहे चार जोड़े को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की छापामार कार्रवाई में कई प्रेमी जोड़े छत के रास्ते से खेतों की ओर भाग गए, वहीं चार जोड़े को पकड़ लिया गया।
दरअसल पुलिस को मुखबिर से होटल पैराडाईज में जिस्मफरोशी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने एक्शन लेते हुए छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई से पे्रमी जोड़ों में भगदड़ मच गई। कई प्रेमी जोड़े छत के रास्ते खेतों की ओर भागने में सफल हो गए वहीं चार जोड़ों को रंगरेलिया मनाते पकड़ लिया गया। पुलिस को पिछले कुछ माह से होटल में जिस्मफरोशी की सूचना मिल रही थी। फिलहाल पकड़े गए जोड़ों को थाना लाया गया है, पूछताछ जारी है।
