शामली । चौसाना क्षेत्र के एक गांव में मदरसे में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर खुदकुशी कर ली है। छात्रा ने जहर खाकर अपनी जान दी है। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की गई। वहीं, घटना की जानकारी लगने पर झिंझाना एसएचओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को बुलाकर परीक्षण कराया गया। उधर, आरोपी घटना के बाद से ही फरार है।
बताया गया कि मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा ने जहर खाकर अपनी जान दी है। परिजनों ने गांव के 20 वर्षीय युवक पर तंग करने व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। एसपी का कहना है कि मामला दर्ज कर कारवाई अमल में लाई जाएगी।