Home » राजेन्द्र परमार हत्याकांड : पिस्टल सप्लायर गिरफ्तार, 1.80 लाख रूपए में किया था तीन पिस्टल का सौदा
उदयपुर

राजेन्द्र परमार हत्याकांड : पिस्टल सप्लायर गिरफ्तार, 1.80 लाख रूपए में किया था तीन पिस्टल का सौदा

उदयपुर। बजरंग दल के विभाग संयोजक राजेन्द्र परमार उर्फ राजू तेली के हत्याकांड में पिस्टल सप्लाई करने वाले आरोपी को अंबामाता थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सप्लायर ने 1.80 लाख रूपए में तीन पिस्टल का सौंदा किया था। इसके अलावा कारतूस के अलग से चार्ज लिए गए थे।
पुलिस के अनुसार 6 फरवरी को रामपुरा चौराहे के पास बजरंग दल के विभाग संयोजक राजेन्द्र परमार उर्फ राजू 38 वर्ष की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस प्रकरण में पुलिस ने पूर्व में शूटर विजय मीणा उर्फ सिकरा मीणा, प्रीतम सिंह उर्फ बंटी, जितेन्द्र उर्फ अन्ना, भँवरलाल सुहालका को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम ने मध्यप्रेदश के गंधवानी से अवैध हथियार सप्लाई करने वाले तूफान सिंह उर्फ ज्ञानी निवासी ब्लाक कोलोनी गधंवानी धार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि करीब चार साल से दोस्ती होने से जितेन्द्र उर्फ अन्ना के कहने पर तूफानसिंह ने तीन पिस्टल व 35 जिन्दा कारतूस दिये थे। जितेंद्र उर्फ अन्ना ने दिलीप नाथ के कहने पर प्रीतमसिंह उर्फ बंटी व उसके अन्य साथियों को ये हथियार दिलाए। तूफान सिंह ने बताया कि यह उसका पुश्तैनी काम है। उसका पिता भी यही काम करता था। आरोपी तूफान सिंह ने तीनों पिस्टल का सौदा 1.80 लाख रुपए में तय किया था। वहीं, प्रति कारतूस का एक हजार रुपए आरोपियों से लिया गया था। आरोपी तूफान सिंह का पिता भी यहीं कार्य करता था और जितेंद्र उर्फ अन्ना का सम्पर्क तूफान सिंह के पिता से था। जब तूफान ने इस काम को शुरू किया तो जितेंद्र उर्फ अन्ना उसके सम्पर्क में आया और पिस्टल सप्लाई करवाने लगा।
पुलिस के अनुसार पिण्डोली रोड पर कालिका नॉन वेज के नाम से भंवरलाल सुहालका का रेस्टोरेंट है। आरोपी भंवरलाल को हत्या से पहले ही योजना के बारे में जानकारी थी। हत्या के बाद विजय मीणा उर्फ सिकरा ने इसी होटल में छिपकर फरारी काटी थी।

Search

Archives