भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। विराट के फैसले पर अब उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोहली ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पड़ाव पर टेस्ट से संन्यास लेकर एक उदाहरण पेश किया है।
राजकुमार शर्मा ने कहा- उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर मिसाल कायम की है। हमने अक्सर देखा है कि हमारे क्रिकेटरों का संन्यास अच्छा नहीं होता, लेकिन हर कोई इस तरह संन्यास लेना चाहेगा। वह काफी क्रिकेट खेल सकता था, उसके अंदर अभी बहुत क्रिकेट बचा है, लेकिन विराट का ‘स्टाइल’ हमेशा ही ऐसा रहा है।