Home » विराट के फैसले पर बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का बड़ा बयान, जानें क्या कहा…
खेल

विराट के फैसले पर बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का बड़ा बयान, जानें क्या कहा…

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। विराट के फैसले पर अब उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोहली ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पड़ाव पर टेस्ट से संन्यास लेकर एक उदाहरण पेश किया है।

राजकुमार शर्मा ने कहा- उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर मिसाल कायम की है। हमने अक्सर देखा है कि हमारे क्रिकेटरों का संन्यास अच्छा नहीं होता, लेकिन हर कोई इस तरह संन्यास लेना चाहेगा। वह काफी क्रिकेट खेल सकता था, उसके अंदर अभी बहुत क्रिकेट बचा है, लेकिन विराट का ‘स्टाइल’ हमेशा ही ऐसा रहा है।

राजकुमार शर्मा ने आगे कहा- हर कोई जानता है कि जब वह कप्तान बने तो उन्होंने भारतीय टीम की पूरी संस्कृति को बदल दिया जिसमें शारीरिक फिटनेस से लेकर विदेशों में जीत की संस्कृति शामिल रही। यह बहुत बड़ा योगदान है। उसका करियर शानदार रहा। मुझे उस पर गर्व है।

शर्मा ने कहा कि कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने पूरे देश को हैरान कर दिया है जिससे इस स्टार बल्लेबाज को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए मनाने के लिए उनके पास संदेशों की बाढ़ आ गई है। उन्होंने कहा- यह सभी भारतीयों के लिए बहुत भावुक क्षण है। उनके प्रशंसक और अन्य देशवासी मुझसे कोहली को मनाने के लिए कह रहे हैं। हजारों अनुरोध आए हैं कि आपको उनसे बात करनी चाहिए। वह आपकी बात सुनते हैं। उनमें अब भी बहुत क्रिकेट बाकी है। लोग उन्हें प्यार करते हैं। यही सबसे अच्छी बात है।

विराट अब सिर्फ वनडे में खेलेंगे- विराट अब सिर्फ वनडे में खेलते दिखाई पड़ेंगे। वह पिछले साल टीम इंडिया के टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं। कोहली ने कुल मिलाकर 123 टेस्ट खेले और इसकी 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट करियर में कोहली ने कुल 1027 चौके और 30 छक्के लगाए। इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 125 मैचों में 48.7 की औसत और 137.05 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए। इसमें एक शतक और 38 अर्धशतक भी शामिल हैं। वनडे में कोहली 302 मैचों में 57.88 की औसत और 93.35 के स्ट्राइक रेट से 14181 रन बना चुके हैं। इसमें 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं।

Search

Archives