Home » तीरंदाज हरविंदर ने पीएम मोदी को दिया ये खास तोहफा, खुद किया खुलासा
खेल

तीरंदाज हरविंदर ने पीएम मोदी को दिया ये खास तोहफा, खुद किया खुलासा

नई दिल्ली।  पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पैरा तीरंदाज हरविंदर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेरिस में इस्तेमाल किया तीर उपहार में दिया है। भारतीय दल ने गुरुवार को पीएम से मुलाकात की।

पेरिस पैरालंपिक में हरविंदर ने इतिहास रचते हुए पैरा तीरंदाजी में पहला पैरालंपिक स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में पोलैंड के लुकाज किसजेक को सीधे सेट में 6-0 से हराया था। हरविंदर ने कहा, मैंने पीएम मोदी को तीर उपहार में दिया है जिसका इस्तेमाल पेरिस में किया था। पीएम हमें काफी प्रेरित करते हैं और उन्होंने हमारी टीम को बधाई दी। उन्होंने पदक विजेताओं से बात की और इसके साथ ही सहायक स्टाफ से भी चर्चा की।

Search

Archives