Home » आप बहुत सुन्दर हो, मुझे आपसे प्यार हो गया: पटवारी ने एसडीएम मेडम को आधी रात भेजा मैसेज, तहसीलदार को प्यार के बीच न पड़ने की भी दी धमकी
राजस्थान

आप बहुत सुन्दर हो, मुझे आपसे प्यार हो गया: पटवारी ने एसडीएम मेडम को आधी रात भेजा मैसेज, तहसीलदार को प्यार के बीच न पड़ने की भी दी धमकी

राजस्थान। कहते हैं प्यार अंधा होता है। ऐसा ही मामला राजस्थान में सामने आया है। एक पटवारी ने महिला एसडीएम को आधी रात मैसेज भेजा कि आप बहुत सुन्दर हो, मुझे आपसे प्यार हो गया है। महिला अधिकारी ने देर रात आए मैसेज को देखा और एक बार इसलिए इग्नोर किया कि मैसेज किसी ने नशे में भेजा होगा, लेकिन पटवारी ने दूसरे दिन सुबह 11 बजे एक बार फिर रात वाले मैसेज का जवाब मेडम से मांगा तो महिला अधिकारी ने तहसीलदार से शिकायत कर दी। मामला राजस्थान का बताया जा रहा है।गौर करने वाली बात यह है कि शिकायत मिलने के बाद जब तहसीलदार ने पटवारी को फटकार लगाई तो पटवारी ने उल्टे तहसीलदार को ही धमका दिया। पटवारी ने तहसीलदार से कहा, ”आप मेरे अधिकारी हो इसका मतलब यह नहीं कि मेरे निजी मामलों में हाथ डालोगे। पटवारी ने तहसीलदार से कहा मेरे प्यार के बीच में न आएं। उसके बाद भी महिला अधिकारी को पटवारी लगातार व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजता रहा। शुक्रवार शाम को महिला अधिकारी ने आरोपी पटवारी के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया, पुलिस ने आईपीसी 354, एससी, एसटी, आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि धामसीन के पटवारी रमेश जाट (48 वर्ष) चूरू जिले का रहने वाला है। पटवारी रमेश पूर्व फौजी भी है।

Search

Archives