Home » टायर फटने के बाद अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराते हुए ट्रेलर से भिड़ी, 4 लोगों की मौत
राजस्थान

टायर फटने के बाद अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराते हुए ट्रेलर से भिड़ी, 4 लोगों की मौत

राजस्थान। कार का टायर फटने के बाद अनियंत्रित कार ट्रेलर से जा भिड़ी। घटना में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। घटना कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं कस्बे के पास सुबह करीब 11 बजे भीषण हादसा हो गया। एक कार का टायर फटने के बाद अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराते हुए ट्रेलर से टकरा गई। घटना में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि कार सवार अहमदाबाद से यूपी जा रहे थे।
मृतकों की पहचान अहमदाबाद निवासी राम सहोदर 33 वर्ष सुल्तानपुर, उत्तरप्रदेश निवासी उमाशंकर उर्फ पिंटू 32 वर्ष, हैदरगंज उत्तरप्रदेश निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ राजू 28 वर्ष और अनिल कुमार विश्वकर्मा 28 वर्ष शामिल है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस को कार में फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी वहीं एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। पुलिस ने फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी।

Search

Archives