Home » मार्निंग वॉक पर निकली युवती हुई चेन स्नेचिंग का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर

मार्निंग वॉक पर निकली युवती हुई चेन स्नेचिंग का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। मार्निंग वॉक पर निकली युवती चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई। एक्टिवा सवार युवक ने उसके गले से सोने की चेन को खींचकर ले भागा। युवती ने मामले की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई। पतासाजी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि माशिमं. आवासीय परिसर में निवासरत गीता मिश्रा सुबह करीब 6 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। 6.15 बजे के करीब गीता टैगोर नगर स्थित मधुलिका मेडिकल स्टोर्स के पास पहुंची ही थी कि पीछे से एक एक्टिवा चालक ने युवती के गले से सोने की चेन को खींचकर फरार हो गया। युवती ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्यवाही शुरू की। घटना के संबंध में पूछताछ शुरू की, आरोपी जिन मार्गों से होते हुए भागा था उन मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले गए। अज्ञात आरोपी द्वारा घटना के दौरान उपयोग किए गए एक्टिवा वाहन के संबंध में भी जानकारी जुटाई गई। इधर मुखबिर से आरोपी के संबंध में जानकारी मिली। पुलिस ने टिकरापारा निवासी आरोपी शेख अख्तर उर्फ कल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। शुरू में शेख अख्तर ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में कड़ी पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 1 नग सोने की चेन व घटना में प्रयुक्त एक्टिवा को जप्त किया है।

Search

Archives