रायपुर। नवा रायपुर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नवा रायपुर के सेक्टर-17 में रात करीब दो बजे हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के पुर्जे बिखर कर 30 फीट दूर जा गिरे। स्ट्रीट पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद कार में देखते ही देखते आग लग गई, जिसके चलते वाहन जलकर खाक हो गई। हादसे में कार चला रहे गौतम सतवानी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके दो साथी प्रियांशु सचदेव और अविराज गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।