रायपुर/कोरबा। आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव में विलंब होता नजर आ रहा है। अभी महापौर, अध्यक्ष पदों का आरक्षण के साथ-साथ पंचायतों का आरक्षण शेष है। पंचायतो का कार्यकाल जहां फरवरी में समाप्त होगा वहीं नगरीय निकाय नगर पालिक निगम का कार्यकाल जनवरी माह की अलग-अलग तारीख में खत्म होने जा रहा है। कोरबा नगर पालिक निगम का निर्वाचित कार्यकाल 10 जनवरी 2025 को समाप्त हो जाएगा।
इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय के द्वारा नगर पालिक अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए प्रदेश के सभी 10 नगर पालिक निगम के लिए उस जिले के कलेक्टर को प्रशासक अधिकारी नियुक्त करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। कोरबा नगर पालिक निगम का कार्यकाल 9 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है और इसके साथ ही 10 जनवरी से यहां प्रशासक के तौर पर कोरबा कलेक्टर व्यवस्था संभालेंगे।