Home » बड़ी खबरः आईएएस रानू साहू को कोर्ट में किया जाएगा पेश, ईडी की रिमांड खत्म
छत्तीसगढ़ रायपुर

बड़ी खबरः आईएएस रानू साहू को कोर्ट में किया जाएगा पेश, ईडी की रिमांड खत्म

रायपुर। छ्त्तीसगढ़ के कोल घोटाला मामले में आज आईएएस रानू साहू को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आईएएस रानू साहू की तीन दिन की रिमांड आज खत्म हो रही है। एडीजे अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में रानू साहू को पेश किया जाएगा। रिमाण्ड के दौरान ईडी ने डायरी, मोबाइल चैट के अलावा अन्य मामलो में पूछताछ की है। ईडी आगे भी रानू साहू को रिमांड में ले सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार कोल के अवैध परिवहन मामले में अब तक चार अफसरों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शुक्रवार को ईडी की टीम ने आईएएस रानू साहू के निवास में छापा मारा था। शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के लिए ईडी की रिमांड में लिया गया था। रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी आइएएस ऑफिसर हैं, जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है।

Search

Archives