Home » हार्डवेयर दुकान में चोरी : 80 हजार नगदी चोरों ने किया पार, ऐसे दिया घटना को अंजाम
रायगढ़

हार्डवेयर दुकान में चोरी : 80 हजार नगदी चोरों ने किया पार, ऐसे दिया घटना को अंजाम

रायगढ़। हार्डवेयर दुकान में घुसकर काउंटर का ताला तोड़कर रखे करीब 80 हजार नगदी  चोरों ने पार कर दिया है।  पीड़ित युवक की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भेन्ड्रा निवासी आकाश गुप्ता 27 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका गुप्ता हार्ड वेयर दुकान और घर एक ही बिल्डिंग में है। जहां 17 नवंबर की रात 9 बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया था। अगले दिन सुबह 6 बजे उसके पिता जब दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान के काउंटर का ताला टूटा हुआ था और गल्ले में रखे नगदी रकम 80 हजार रूपये की चोरी हो चुकी थी। जिसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी।
पीड़ित युवक ने बताया कि अज्ञात चोर छत के जरिये उनके दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। जिसके बाद परिजनों ने घरघोड़ा थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बहरहाल घरघोड़ा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 305 (ए) 331 (4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Search

Archives