Home » लव मैरिज के दो माह बाद नवब्याहता ने जहर का सेवन कर दी जान
देश रायगढ़

लव मैरिज के दो माह बाद नवब्याहता ने जहर का सेवन कर दी जान

रायगढ़। लव मैरिज के दो माह बाद एक नवब्याहता ने आधी रात को जहर का सेवन कर अपनी जान दे दी। मामला सारंगढ़ में सामने आया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायगढ़ में मंगलवार रात तकरीबन 10 बजे कोसीर थानान्तर्गत ग्राम दहिदा में रहने वाली लक्ष्मी भारती पति विकास भारती 20 वर्ष ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत जहर से हुई है। मामला संदिग्ध होने पर लाश को जिला चिकित्सालय भेजकर मर्च्यूरी रूम में रखवाया गया है। बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों सुपुर्द किया गया।पुलिस ने मृतिका के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि लक्ष्मी और विकास दहिदा में ही रहते थे और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों एक दूसरे के साथ ही जीवन गुजारना चाहते थे, इसलिए दोनों परिवार की आपसी सहमति से लगभग दो माह पहले लक्ष्मी व विकास की शादी करा दी गई। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात लक्ष्मी ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। विवाहिता को सारंगढ़ स्थित अस्पताल में दाखिल कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। आनन-फानन में लक्ष्मी को मेकाहारा में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर केस डायरी सारंगढ़ भेजने की तैयारी कर रही है, ताकि मामले का खुलासा हो सके। प्रेम विवाह के महज दो माह बाद ही नवविवाहिता ने किन कारणों से आत्मघाती कदम उठाया, पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Search

Archives