फुलवारी शरीफ। बिहार से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां भाई-बहन का रिश्ता तार-तार हुआ है। बताया जा रहा है कि पटना में एक सौतेला भाई ड्रग्स देकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करता था, वहीं विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की भी धमकी देता था। नाबालिग ने जब इसकी शिकायत सौतेली मां से की तो डांट-डपट कर उसे शांत करा दिया। पुलिस ने अब इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है।
मां और भाई पर पिता की हत्या का आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सौतेले भाई और उसकी मां ने मिलकर पिताजी की हत्या कर दी थी। किशोरी के बयान पर फुलवारी शरीफ थाने में सौतेले भाई और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता भूषण पांडेय का बहादुरपुर निवासी संजू देवी से अवैध संबंध था। अवैध संबंध के कारण उसके पिता, संजू देवी और पुत्र अभिषेक को अपने घर में साथ रखते थे। पिता लुधियाना में अपना मकान बनाने के लिए चले गए और पीड़िता को इन दोनों के साथ छोड़ दिया था।
ड्रग्स से हुई मानसिक स्थिति खराब
पीड़िता ने आगे कहा कि अभिषेक नशे का आदी है और वह उसे जबरन ब्राउन शुगर देकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। विरोध करने पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी भी देता था। लगातार ड्रग्स सेवन के कारण पीड़िता की मानसिक स्थिति खराब हो गई। 9 अगस्त को पिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद पीड़िता अपनी बड़ी बहन के पास चली गई और उन्हें घटना की जानकारी दी। पीड़िता के साथ बड़ी बहन थाने पहुंची और अभिषेक व उसकी मां के विरुद्ध प्राथमिकी कराई।