Home » इस आतंकी गैंग के तीन गुर्गों को SSOC ने किया गिरफ्तार, दो पिस्तौल और 12 कारतूस बरामद
देश

इस आतंकी गैंग के तीन गुर्गों को SSOC ने किया गिरफ्तार, दो पिस्तौल और 12 कारतूस बरामद

पंजाब। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने सितंबर में कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी सुक्खा धुनीके गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। सूचना के बाद पुलिस ने रणवीर और विशाल को खरड़ से और मोनू को पातड़ां से पकड़ा है। इनके कब्जे से .32 बोर के दो अवैध पिस्तौल और 12 कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गुर्गों की पहचान विशाल सिंह वासी श्री मुक्तसर साहिब, रणवीर सिंह वासी गांव बदबार जिला बरनाला और मोनू कुमार उर्फ मोनू गुज्जर वासी पातड़ां जिला पटियाला के रूप में हुई है।

दरअसल एसएसओसी को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सुक्खा धुनीके गैंग के गुर्गे पंजाब के विभिन्न जिलों में उक्त तीनों आरोपी व्यापारियों और प्रभावशाली व्यक्तियों से जबरन वसूली कर रहे हैं। इसके अलावा गिरोह के सदस्य अपने अन्य सहयोगियों को अवैध हथियार और गोला-बारूद की मुहैया करा रहे हैं। इनमें से मोनू रिमांड पर है और बाकी दो आरोपियों को रिमांड पूरा होने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने विशाल के कब्जे से एक .32 बोर पिस्तौल और आठ कारतूस और मोनू कुमार उर्फ मोनू गुज्जर के कब्जे से एक .32 बोर पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए हैं।

Search

Archives