Home » यहां दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सरहद पर तैनात जवानों ने की फायरिंग
देश

यहां दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सरहद पर तैनात जवानों ने की फायरिंग

पंजाब। बुधवार की रात फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन की हलचल देखने को मिली। पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज आने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने करीब 15 गोलियां दागीं। हालांकि ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। यह घटना बुधवार रात पौने 10 बजे बीएसएफ चेकपोस्ट जामा रखिया हिठाड़ (जेआर हिठाड़) की है।

खुफिया सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ बटालियान-182 के जवान सरहद पर लगी फेंसिंग के साथ-साथ गश्त कर रहे थे। उन्होंने आसमान में मंडराते ड्रोन की आवाज सुनी। जवानों ने इंसास राइफल से ताबड़तोड़ 15 गोलियां दागीं लेकिन ड्रोन सुरक्षित पाकिस्तान लौट गया। सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के जवानों ने गुरुवार को विशेष सर्च अभियान भी चलाया लेकिन देर शाम तक उन्हें कुछ भी नहीं मिला।

सरहद पर तैनात जवानों के मुताबिक धुंध पड़ना शुरू हो चुकी है। धुंध में ड्रोन को देखना मुश्किल है। उनकी आवाज सुनकर ही फायरिंग की जाती है। धुंध में ड्रोन और तस्करों पर नजर रखना एक चुनौती है। मगर बीएसएफ जवान सरहद पर चौकस हैं और पाकिस्तान की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखते हैं।

Search

Archives