Home » पटियाला जेल से नवजोत सिंह सिद्धू की कल होगी रिहाई, सजा से 45 दिन पहले आएंगे बाहर, ये है वजह
देश

पटियाला जेल से नवजोत सिंह सिद्धू की कल होगी रिहाई, सजा से 45 दिन पहले आएंगे बाहर, ये है वजह


नई दिल्ली।
पटियाला जेल में सजा काट रहे नवजोत सिंह सिद्धू की कल यानी एक अप्रैल को रिहाई होगी। सिद्धू अपने सजा से 45 दिन पहले बाहर आएंगे। पिछले साल 20 मई से पंजाब की पटियाला जेल में कैद सिद्धू की सजा 19 मई को पूरी हो रही है, लेकिन अपने सजा के दौरान एक भी दिन छुट्टी नहीं लेने का लाभ उन्हें मिल रहा है।
एक्सपर्ट के मुताबिक एनडीपीएस और संगीन जुर्मो के अलावा एक महीने में सौंपे गए काम और कैदियों के आचरण के आधार पर 4 से 5 दिन की छूट दी जाती है। वहीं कुछ सरकारी छुट्टियों का लाभ भी कैदी को मिलता है। नवजोत सिंह सिद्धू पूरी सजा के दौरान एक दिन भी छुट्टी नहीं मांगी। इसके कारण सिद्धू की रिहाई 45 दिन पहले ही हो रही है। सिद्धू ने ट्वीट कर अपनी रिहाई की जानकारी दी है।

Search

Archives