Home » गन्ना किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, समर्थन मूल्य बढ़ाने का किया ऐलान
देश

गन्ना किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, समर्थन मूल्य बढ़ाने का किया ऐलान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। केबिनेट बैठक में गन्ने की एफआरपी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार ने 2023-24 सीजन के लिए गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 10 रूपए प्रति क्ंिवटल बढ़ाकर 315 रूपए प्रति क्ंिवटल कर दिया है। सरकार के इस निर्णय से पांच करोड़ गन्ना किसानों और उनके आश्रितों को फायदा तो पहुंचेगा ही, साथ ही चीनी मिलों और संबंधित सहायक गतिविधियों में कार्यरत पांच लाख श्रमिकों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गन्ना सत्र अक्टूबर से शुरू होता है। गन्ने का न्यूनतम मूल्य 2014-15 में 210 रूपए प्रति क्ंिवटल था।

Search

Archives