Home » बहन प्रेमी संग मिलकर कि भाई की हत्या
देश

बहन प्रेमी संग मिलकर कि भाई की हत्या

रायबरेलीः इस कलियुग में बहन की करतूतों की वजह से एक भाई की जान चली गई बड़ी बहन के साथ बंद कमरे में सो रहे उसके नाबालिग भाई की कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर दी गई और बहन को पता भी नहीं चला। फिलहाल पुलिस ने बहन के साथ पूछताछ करते युवती के बंद बक्से से एक मोबाइल बरामद किया। जिसके बाद हत्या की गुत्थी को सुलझाया।जानकारी के अनुसार अनुज सिंह नामक प्रेमी ने अपने प्रेम संबंधों को छुपाने के लिए अपनी प्रेमिका उमा के भाई प्रियांशु को बीती 13 फरवरी की रात मौत के घाट उतार दिया। इस पूरे मामले में प्रेमिका बहन ने भी प्रेमी का पूरा साथ दिया और एक षड्यंत्र के तहत जिस दिन उसकी मां निमंत्रण में गई थी उससे पहले ही गांव के पास के ट्यूबवेल पर दोनों ने मिलकर इस पूरी हत्या का षड्यंत्र रचा। जिसके बाद भाई की हत्या कर दी। वहीं कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने मोबाइल फोन रखने की बात को स्वीकार कर लिया और उसके बंद बक्से से जब मोबाइल फोन बरामद हुआ तो परत दर परत राज खुलते चले गए।रायबरेली पुलिस अधीक्षक  का कहना है कि मृतक की बड़ी बहन का कहना था कि घटना के समय वह अचेत हो गई थी। उसके भाई के साथ क्या घटना हुई ? इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। बड़ी बहन ही पुलिस के संदेह के घेरे मे थी। तहरीर के आधार पर थाना भदोखर में मुकदमा अपराध संख्या-50/2023 धारा-452,302 भादवि व धारा 3(2)अ एससीसटी एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की प्रारम्भ की गई थी। जिसके बाद पूछताछ करने पर मृतक की बहन ने सच उगल दिया। मामले की जांच की जा रही है

Search

Archives