जम्मू कश्मीर . इस बार जम्मू कश्मीर में भी दशहरा जबरदस्त तरीके से मनाया गया। घाटी में दशहरे का जश्न कहीं ना कहीं इस बात का संकेत दे रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश विकास की दृष्टि से काफी आगे बढ़ रहा है और वहां शांति है। कश्मीर में सैकड़ों कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं ने धार्मिक उत्साह के साथ दशहरा मनाया। इस मौके पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले बनाए गए। वहीं, 35 साल बाद दशहरे पर इंदिरा नगर के शिव मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। घाटी में आतंकवाद के कारण दशहरे का त्योहार कई साल तक नहीं मनाया गया।
मंगलवार शाम को आतिशबाजी और पुतला जलाने की रस्म को देखने के लिए घाटी के विभिन्न हिस्सों से पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की एक बड़ी भीड़ मैदान में उमड़ी। कार्यक्रम का आयोजन कदल फाउंडेशन और कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति द्वारा किया गया था।