Home » विशाखापत्तनम के सिंहाचलम मंदिर में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 8 की मौत, कई जख्मी
देश

विशाखापत्तनम के सिंहाचलम मंदिर में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 8 की मौत, कई जख्मी

विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में श्री वराहलक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव के दौरान 20 फीट लंबा हिस्सा ढहने से 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार, श्री वराहलक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव कार्यक्रम चल रहा था। मंदिर में अत्याधिक भीड़ मौजूद थी। इसी बीच अचानक मंदिर का 20 फीट लंबा हिस्सा ढह गया। हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है और चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा देर रात करीब 2ः30 बजे हुआ. अक्षय तृतीया के अवसर पर मंदिर में चंदनोत्सव कार्यक्रम चल रहा था। मान्यता है कि इस दिन भगवान वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी अपने वास्तविक रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं। इसके लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ अत्यधिक थी। भीड़ के दबाव के चलते मंदिर का 20 फीट लंबा हिस्सा अचानक से ढह गया, जिसके मलबे में कई लोग आ गए।

पुलिस से मिली जानकारी के घटना के समय मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ मौजूद थी। इस वजह से जब ये हादसा हुआ उस दौरान मची भगदड़ के कारण भी ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए।

पीएमपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में दीवार गिरने से हुई जानमाल की हानि से बहुत दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

Search

Archives