Home » कार-बस की टक्कर में 10 की मौत, सीएम ने किया दो-दो लाख रुपये मुआवजे का ऐलान
देश

कार-बस की टक्कर में 10 की मौत, सीएम ने किया दो-दो लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

कर्नाटक. मैसूर के पास तनरसिंहपुरा में एक कार और प्राइवेट बस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, इस हादसे में दो बच्चों सहित दस लोगों की मौत हो गई। इस हादसे पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने दुख जाहिर करते हुए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। मैसूर के तनरसिंहपुरा में इनोवा कार और बस में हुई जोरदार टक्कर में कार और बस दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोगों में से एक बाल बाल बच गया और उसका इलाज चल रहा है। वहीं, कार के अंदर अभी भी शव फंसे हुए हैं। पुलिस दुर्घटनास्थल पर अभी मौजूद है। मैसूर की एसपी सीमा ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की बात कही है। पुलिस मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। मृतकों के शव को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Search

Archives