Home » 22 महीने से पेट में कैंची लेकर घूम रही थी महिला, ऑपरेशन के बाद पेट में रह गई, ऐसे हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश

22 महीने से पेट में कैंची लेकर घूम रही थी महिला, ऑपरेशन के बाद पेट में रह गई, ऐसे हुआ खुलासा

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां जिले के एक गांव की महिला के पेट में 22 महीने से कैची फंसी हुई है। जब उसके पेट में तेज दर्द होने लगा तो उसने सोनोग्राफी करवाई, जिससे मामले का खुलासा हुआ। अब महिला के पेट का ऑपरेशन करने की तैयारी ग्वालियर में की जा रही है। जल्द ही उसका ऑपरेशन ग्वालियर में होने वाला है।

दरअसल सौंधा गांव निवासी एक महिला का 22 महीने पहले पेट का ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की कैंची उसके पेट में ही रह गई और टांके लगा दिए गए।

पेट में दर्द होने के बाद महिला ने डॉक्टर से संपर्क किया तो डॉक्टर के द्वारा पेट का सीटी स्कैन कराया गया, लेकिन सीटी स्कैन में दिखाई दिया कि पेट में तो कैंची है। जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए हैं। अब महिला का दोबारा ऑपरेशन करके कैंची को बाहर निकाला जाएगा।

उल्लेखनीय है कि ग्राम सौंधा थाना गोरमी निवासी कमला देवी पत्नी कमलेश उम्र 40 वर्ष कुछ समय पूर्व कैंसर रोग से पीड़ित थी। इसलिए ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा उसके पेट का ऑपरेशन किया गया था, लेकिन ऑपरेशन के समय चिकित्सकों के द्वारा बड़ी लापरवाही की गई जिसके चलते महिला के पेट में ही कैंची रह गई थी। कुछ दिन पहले से महिला के पेट में तेज दर्द हो रहा था।

इसलिए महिला भिण्ड जिला अस्पताल में इलाज के लिए आई और चिकित्सकों ने उसे वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरु कर दिया था, लेकिन महिला को दर्द से राहत नहीं मिल पा रही थी। जिसके चलते चिकित्सक के द्वारा महिला के पेट का सीटी स्कैन कराया गया। सीटी स्कैन रिपोर्ट आई तो चिकित्सक हैरत में पड़ गए क्योंकि महिला के पेट में कैंची दिखाई दे रही थी। रिपोर्ट को देखने के बाद महिला के पति भी काफी चिंतित नजर आने लगे हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि महिला का जिसका ऑपरेशन ग्वालियर में किया जाएगा और कैंची को बाहर निकाला जाएगा।

Search

Archives