Home » रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों को बस ने रौंदा, महिला डाक्टर की मौत, प्रशासन का आरटीओ पर एक्शन
मध्यप्रदेश

रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों को बस ने रौंदा, महिला डाक्टर की मौत, प्रशासन का आरटीओ पर एक्शन

भोपाल। बाणगंगा चौराहे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जब एक बेकाबू स्कूल बस ने रेड सिग्नल पर खड़े आठ वाहनों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में एक 30 साल की महिला चिकित्सक की मौत हो गई है। जबकि छह लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने इस प्रकरण में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस का मानना है कि बस के ब्रेक फेल हो जाने से यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। उधर, जांच में पाया गया कि बीमा और फिटनेस की वैधता समाप्त होने के बाद भी बस चल रही थी। इस लापरवाही के चलते भोपाल के आरटीओ जितेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। बस नंदा एजुकेशन सोसाइटी के नाम से पंजीकृत थी, जिसे प्रदीप पांडे ने अप्रैल में प्रवेश नागर को बेचा था। पुलिस नागर से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

महिला डाक्टर की अगले महीने ही होनी थी शादी

डॉ. आयशा खान, जो जेपी अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही थीं, अपनी शादी की तैयारियों के लिए बाजार गई थीं। उनकी शादी अगले महीने होनी थी। हादसे के समय वह सिग्नल पर स्कूटर रोककर हरी बत्ती का इंतजार कर रही थीं। बस ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे वह बस के अगले हिस्से में फंस गईं और 50 मीटर तक घिसटती चली गईं। उनके पिता जबलपुर में बैंक मैनेजर हैं। मां शादी का कार्ड देने गई थीं, जब उन्हें बेटी की मौत की सूचना मिली।

बस हादसे में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई

भोपाल बस हादसे में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि बिना फिटनेस दौड़ रही बस, भोपाल आरटीओ जितेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि सीएम द्वारा निर्देशित साथ ही प्रदेश स्तर पर ऐसी बसे ना चले इसके लिए अभियान चलाया जाएगा।

Search

Archives