मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक शादी समारोह में उस समय मातम पसर गया जब दूल्हे के दो दोस्त की मौत करंट की चपेट में आ जाने से हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दूल्हे के तीन और दोस्त घायल भी हो गए हैं। घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी है। घटना रात 12 से एक के बीच की बताई गई है। पूरा मामला शिवपुरी के लुकवासा चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी के लुकवासा के अंतर्गत आने वाले डोडयाई गांव में अशोकनगर जिले से बारात आई थी। डीजे बज रहा था और उस पर दूल्हे के दोस्त डांस कर रहे थे। तभी अचानक डीजे में करंट आ गया और इससे चिपकने की वजह से दूल्हे के दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकी तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।