सागर। घर में सांप देखे जाने की सूचना पर पहुंचे स्नेक कैचर ने एक-एक कर कुल 16 सांपों को पकड़ा। इसे देखकर परिवार के लोग दंग रहे गए। क्षेत्रवासियों में भी दहशत है।
स्नैक कैचर बबलू पवार का कहना है कि लेहदरा नाका स्थित राम मंदिर के पास पीतल फैक्ट्री के श्याम सुंदर श्रीनिवास के घर में सांप होने की सूचना मिली थी। इस पर वह रेस्क्यू करने पहुंचा था। इस दौरान उन्हें एक नहीं दो नहीं बल्कि कोबरा प्रजाति के 16 बच्चे मिले। इन सभी सर्पों को रेस्क्यू कर लिया गया है जिन्हें जंगल में छोड़ देने की बात कही।
स्नेक कैचर ने बताया कि इस कोबरा के फन पर आगे-पीछे एक आकृति बनी होती है, जिसे पद्म कहा जाता है। इस कारण लोग इसकी पूजा करते हैं। इसकी लम्बाई 4 से 4.5 फीट तक हो सकती है। स्नेक कैचर ने कहा कि सबसे सुखद पहलू तो यह है कि समय रहते इनके बारे में पता चल गया, नहीं तो यह बहुत जल्दी बड़े हो जाते हैं और यह इतने थे कि पूरे इलाके में फैल कर दहशत मचा सकते थे।