Home » किचन में तलघर बनाकर छिपाई थी शराब, होम डिलीवरी करने वाला तस्कर गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

किचन में तलघर बनाकर छिपाई थी शराब, होम डिलीवरी करने वाला तस्कर गिरफ्तार

भोपाल। किचन में तलघर बनाकर शराब की खेप छिपाने व होम डिलीवरी कर बेचने वाले तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। । आबकारी विभाग के अमले ने दस दिन की रेकी के बाद तस्कर के घर से 142 बोतल शराब बरामद किया है।

सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के अनुसार शहर में शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसके बाद तस्करों को पकड़ने के लिए टीम ने रेकी की। दस दिन की रेकी के बाद खजूरीकला के गोपाल नगर निवासी सुरेश पाटिल के घर दबिश दी। उसके घर के किचर में बने तलघर में 142 बोतल जिसका वजन करीब 116 लीटर है, अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। पाटिल होम डिलीवरी करता था। उसके पहले से फिक्स ग्राहक हैं, वह उनसे संपर्क कर शराब की तस्करी होम डिलीवरी के जरिए कराता था।

इसके लिए उसने कुछ युवकों को हायर करके रखा था। आबकारी अमला होम डिलीवरी करने वाले युवकों की तलाश कर रही है। यह गिरोह कितने समय से संचालित था, इसका पता लगाया जा रहा है। यह तस्कर एक अप्रैल को समाप्त हुए ठेके के ठेकेदारों से बड़ी मात्रा में शराब कम दाम में खरीदी थी, वही शराब यह होम डिलीवरी के जरिए तस्करी कर रहा था।

Search

Archives