Home » फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव : 5 मजदूरों की मौत, मरने वालों में तीन सगे भाई
मध्यप्रदेश

फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव : 5 मजदूरों की मौत, मरने वालों में तीन सगे भाई

मुरैना। एक फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव होने से 5 मजदूरांे की मौत हुई है। हादसे के दौरान फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से 5 श्रमिक जहरीली गैस के संपर्क में आने से दम तोड़ दिया है।

जानकारी के अनुसार हादसा जरेरूआ इलाके में स्थित साक्षी फूड प्रोडक्ट नामक फैक्ट्री में हुआ। घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़िया भी मौके पर पहुंची। सभी मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि साक्षी फूड फैक्ट्री में चेरी बनाने का काम होता है। दो मजदूर 9 फीट गहरे टैंक को साफ करने के लिए नीचे उतरे थे। टैंक में जहरीली गैस के रिसाव के कारण दोनों मजदूरों को परेशानी होने लगी। हालत खराब होता देख उन्हें बचाने के लिए एक-एक कर तीन और मजदूर टैंक में उतर गए। सभी मजदूरों की टैंक के अंदर मौत हो गई। मृतकों में तीन मजदूर सगे भाई थे जो टिकटोली गांव के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलने के बाद से गांव में मातम पसर गया है।

Search

Archives