ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मां की आखों में मिर्ची डालकर बच्चे को किडनैप कर लिया गया। यह घटना मुरान क्षेत्र में हुई, जहां कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं। तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। कारोबारी की पत्नी उनके पीछे दौड़ीं, लेकिन तब तक वो दूर निकल गए थे। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना गुरूवार की सुबह हुई। यह पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर किडनैपर्स की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से माता-पिता और आस-पास के लोग सड़क पर बैठ गए हैं। कारोबारी और उनकी पत्नी पुलिस से बार-बार अपने बच्चे को वापस लाने की गुहार कर रहे हैं।
बच्चे की जानकारी देने वाले को मिलेगा इतना इनाम
परिवार ने बच्चे की जानकारी देने वालों के लिए बड़ा ईनाम भी रख दिया है। पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई है। अपहरण फिरौती के लिए किया गया है या फिर मामला कुछ और है, यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।