सागर। जिले के देवरी कला में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। देवरीकलां के जवाहर वार्ड में स्थित एक बीड़ी ब्रांच में अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि सेंध लगाकर चार लाख नगदी की चोरी की है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर देवरी पुलिस और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने जांच शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देते हुए बीड़ी ब्रांच मैनेजर हरि कोष्टी ने बताया कि रविवार को बीड़ी ब्रांच की छुट्टी थी, सोमवार को सुबह आठ बजे जब वह ब्रांच खोलने आए तो अंदर जाकर देखा कि उनकी अलमारी नीचे पड़ी थी और अलमारी का चद्दर काटकर उसमें रखे नकदी चार लाख रुपये गायब हैं।
घटना स्थल के हालात देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों ने इस चोरी की इस वारदात को पूरे इत्मीनान से अंजाम दिया है। चोरों ने इस ब्रांच के भवन की द्वितीय मंजिल के खपरैल छप्पर का कुछ हिस्सा काटा और यहां से अंदर घुसकर यहां रखी अलमारी का चद्दर काटा और उसमें रखे चार लाख रुपये नकद चुरा कर ले गए हैं।
ब्रांच मैनेजर के अनुसार, उक्त राशि बीड़ी ब्रांच में काम करने वाले 400 कर्मचारियों की जमा पूंजी के रूप में रखी थी, जो उनको जरूरत पड़ने पर दी जाती थी। वहीं, इस वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर देवरी पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की।