Home » भोपाल-दिल्ली वंदेभारत ट्रेन में लगी आग, यात्रियों के बीच मची अफरा- तफरी
मध्यप्रदेश

भोपाल-दिल्ली वंदेभारत ट्रेन में लगी आग, यात्रियों के बीच मची अफरा- तफरी

सागर। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। ट्रेन के एक कोच में कुरवाई कैथोरा स्टेशन के पास आग लगी है। आग की खबर मिलते ही ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई। आग लगने के बाद जैसे ही ट्रेन की स्पीड कम हुई, यात्री सामान सहित बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही बीना नगर पालिका व रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। पानी डालकर आग को बुझाया गया। बीना से रेलवे ने दुर्घटना राहत यान भी मौके पर रवाना किया। वंदेभारत भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। वंदे भारत के सी- 14 कोच में आग लगी थी। घटना बीना से पहले हुई। यात्रियों ने बताया कि आग बैटरी से लगी थी।

 

Search

Archives