Home » बिल्डिंग में आई दरार, लिफ्ट और दीवार गिरी… 7 मंजिला इमारत में जोरदार धमाका, दो लोग घायल
मध्यप्रदेश

बिल्डिंग में आई दरार, लिफ्ट और दीवार गिरी… 7 मंजिला इमारत में जोरदार धमाका, दो लोग घायल

ग्वालियर। शहर के एक अपार्टमेंट में देर रात भयानक धमाका हुआ। इस धमाके में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। गोला का मंदिर इलाके में भिंड रोड स्थित लेगेसी अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर फ्लैट नंबर एल-7 में देर रात करीब दो बजे ब्लास्ट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने धमाके के बाद वहां मौजूद दो लोगों को आग से झुलसा हुआ देखा।

धमाका इतना तेज था कि आसपास के तीन फ्लैट भी ब्लास्ट से क्षतिग्रस्त हुए हैं। पूरी बिल्डिंग में दरारें आ गईं। धमाके के साथ लिफ्ट टूटकर नीचे आ गिरीं। ब्लास्ट के वक्त रंजना और अनिल जाट फ्लैट में ही थे। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रंजना और उनके पति के नाम पर दो फ्लैट हैं। वे इसी बिल्डिंग में 7वें फ्लोर पर बने फ्लैट में रहते हैं। एक दिन पहले ही यहां रहने आ गए थे।

बिल्डिंग के लोगों में डर का माहौल

प्रत्यक्षदर्शियों की मुताबिक उन्होंने धमाके के बाद दोनों को आग से झुलसा हुआ देखा। मौके पर सिलेंडर सुरक्षित मिला है। पुलिस का कहना है कि संभवत गैस रिसाव के कारण धमाका हो सकता है, वहीं लोग केमिकल ब्लास्ट की चर्चा भी कर रहे हैं।

Search

Archives