Home » सूने मकान का ताला तोड़ सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी की चोरी करने वाले दो नाबालिग पकड़े गए
कोरबा

सूने मकान का ताला तोड़ सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी की चोरी करने वाले दो नाबालिग पकड़े गए

कोरबा। चोरी के मामले में मानिकपुर चौकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैै। साइबर सेल व चौकी मानिकपुर की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए दो नाबालिग चोर को पीड़ित द्वारा रिपोर्ट लिखाने के चंद घंटे बाद पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम को जप्त किया है।

दरअसल 3 नवंबर को शारदाविहार निवासी कैलाश सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि पिछले तीन दिवस से वे सपरिवार दिल्ली गए थे। जब वापस आए तब इनके घर का ताला टूटा हुआ था और सोने की हार, सोने का अंगूठी, कान का झुमका, चांदी के पांच नग सिक्का, चाँदी के पायल एवं नगदी रकम को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं।

इस पर साइबर सेल एवं मानिकपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी के सूचना के चंद घंटे के भीतर ही चोरी में शामिल 2 विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक से चोरी किए सोने-चांदी के गहने एवं नगदी रकम 9500 रूपए को जप्त किया है।

Search

Archives